अनंत अंबानी की पत्नी राधिका मर्चेंट की जीवनी – Biography of Radhika Merchant

भारत के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी हाल ही में राधिका मर्चेंट के साथ हुई , जिसमे बिल गेट्स , मार्क जुकरबर्ग , इवाना ट्रंप , बॉलीवुड सेलिब्रेटी और क्रिकेटर शामिल हुए. इस प्री वेडिंग में विश्व की मशहूर पॉप सिंगर रिहाना ने अपना परफॉर्मेंस दिया। अब लोगो के मन में सवाल है , की आखिर ये अंबानी की छोटी बहु राधिका मर्चेंट कौन है ?? तो आइए जानते है कौन है , राधिका मर्चेंट ।

राधिका मर्चेंट भारत के मशहूर उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी है. बता दे वीरेन मर्चेंट एनकोर हेल्थकेयर के सीईओ और चेयरमैन है. इनकी माता जी का नाम शैला है. राधिका मर्चेंट का जन्म 18 दिसंबर 1995 में मुंबई में हुआ , और राधिका एक सफल बिजनेसमैन भी है.

राधिका मर्चेंट की शिक्षा
अनंत अंबानी की पत्नी राधिका मर्चेंट की शुरुवाती पढ़ाई एकोले मॉडल वर्ल्ड स्कूल , जुहू मुंबई में और BD सोमानी इंटरनेशनल स्कूल में मुंबई में हुआ। वही इनकी कॉलेज की पढ़ाई न्यूयॉर्क कॉलेज , जो अमेरिका में है , वहा से पढ़ाई की । बता दे राधिका मर्चेंट ने इंटरनेशनल बैचलरेट में डिप्लोमा की है , वही राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री प्राप्त है.

RadhiKA and ANANT WITH mARK ZUCKERBERG

राधिका मर्चेंट की परिवार
राधिका मर्चेंट के पिता जी का नाम वीरेन मर्चेंट है , और इनकी माता जी का नाम शैला है. परिवार में इनकी एक छोटी बहन भी है , जिनका नाम अंजली है , और इनका कोई भाई नहीं है. राधिका मर्चेंट एक हिंदू धर्म से आती है , और कच्छ भाटिया जाती से आती है.

राधिका मर्चेंट की पसंदीदा चीजे
राधिका की सबसे पसंदीदा फिल्म पाइरेट्स of कैरिबियन और स्टेप अप है , वही इनका पसंदीदा गायक लेडी गागा है. इनका पसंदीदा tv शो the secrets life of 4 , 5 year olds , Games of Thrones , The big bang theory. इनका पसंदीदा वीडियो गेम एंग्री बर्ड्स है.

राधिका का अनंत अंबानी के साथ रिलेशनशिप
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और वीरेन मर्चेंट की शादी राधिका मर्चेंट का रिलेशनशिप सात से आठ साल पुराना है , ऐसा कहा जाता है , अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट एक दूसरे को 2016 से ही जानते है , और 2019 में छुपे सगाई भी कर लिए थे. लेकिन बाद में अंबानी फैमिली ने दोनो प्रेमी का स्वागत किया है , और धूम धाम से 2023 में रिंग सेरोमनी का आयोजन किया , फिर फरवरी 2024 में गुजरात के जामनगर में प्री वेडिंग फंक्शन हुआ , जिसमे अंबानी परिवार ने कुल 1000 करोड़ रुपए खर्च किए , जिसमे बिल गेट्स , मेटा के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग और देश में मुख्य लोग पहुंचे हुए थे. फेमस पॉप सिंगर रिहाना ने स्टेज परफॉर्मेंस किया और अतिथि गण ने जमकर इस प्री वेडिंग का लुप्त उठाया.

राधिका मर्चेंट से जुड़े कुछ अनोखे सवाल

  1. क्या राधिका मर्चेंट का कोई और ब्वॉयफ्रेंड है ? – नही
  2. राधिका मर्चेंट सुर्खियों में कब आई ? – राधिका मर्चेंट सुर्खिया में 2018 में आई , जब उनका नाम अनंत अंबानी से साथ रिलेशनशिप में आने लगा. वही एक संगीत सेरोमनी में भी ईशा अंबानी और श्लोक मेहता के साथ राधिका मर्चेंट को घूमर घूमर पर नृत्य करते हुए देखा गया था।
  3. राधिका मर्चेंट शुरुवात में मुंबई स्थित केदार कंसल्टेंट में बिजनेस सलाहकार के रूप में कार्य कर चुकी है.
  4. क्या राधिका मर्चेंट पशु प्रेमी है ? – जी हां , राधिका मर्चेंट एक पशु प्रेमी और उनके पति अनंत अंबानी भी एक पशु प्रेमी है , और दोनो ने मिलकर जामनगर ने हजारों पशुओं के लिए एक ट्रस्ट चलाते है , और पशुओं की देखभाल करते है.
  5. राधिका मर्चेंट की सास कौन है ? – नीता अंबानी
  6. राधिका मर्चेंट के पिता जी क्या है ? – विरेन मर्चेंट एक मशहूर उद्योगपति है.
  7. ईशा अम्बानी कौन है ? – मुकेश अम्बानी की बेटी
  8. अनंत अम्बानी की जीवनी : https://socialfactx.com/अनंत-अंबानी-का-जीवन-परिचय-biog/
  9. रिहाना कौन है , जानिये ? – https://socialfactx.com/अनंत-अंबानी-की-शादी-में-स्/

Leave a Comment