अनंत अंबानी की शादी में शामिल होने वाले मुख्य सेलिब्रेटी , विदेशो से भी आए मेहमान

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी राधिका मर्चेंट के साथ होने जा रहा है , जो गुजरात के जामनगर के रिलायंस के रिफाइनरी कॉम्प्लेक्स में प्री वेडिंग हुई. बता दे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को मुंबई में होंगा. शादी के पहले अंबानी फैमिली ने प्री वेडिंग के लिए हजारों करोड़ खर्च किए , जिसमे देश विदेश के कई हस्तियां शामिल हुई. इस प्री वेडिंग में दुनिया भर में मशहूर पॉप सिंगर और डांसर रेहाना का परफॉर्मेंस हुआ , अंबानी फैमिली ने रेहाना की परफॉर्मेंस के लिए 74 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. तो आइए बताते है , अनंत अंबानी के शादी में कौन कौन बिजनेस मैन शामिल हुए.

नंबर 1 : मार्क जुकरबर्ग ,
मेटा के सीईओ और फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने अनंत अंबानी की शादी में अपनी पत्नी संग पहुंचे. बता दे मेटा कंपनी के जरिए ही फेसबुक , इंस्टाग्राम , व्हाट्सएप और थ्रेड्स एप है. मार्क जुकरबर्ग दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में भी शामिल है , और फिलहाल ये सोशल मीडिया के राजा है , क्योंकि ज्यादतार सोशल मीडिया प्लेटफार्म इनके ही कब्जे में है.

Mark Zuckerberg With ANANT AMBANI AND RADHIKA MERCHANT


नंबर 2 : बिल गेट्स ,
माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में शुमार बिल गेट्स अपनी पत्नी के साथ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में पहुंचे थे. इस दौरान बिल गेट्स जी ने नागपुर के एक चायवाला के दुकान पर चाय भी पी , जो बाद में सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. बता दे बिल गेट्स दुनिया में सबसे ज्यादा दान देने वाले व्यक्ति है , और इनके गेट्स फाउंडेशन द्वारा सैकड़ों कार्यों फ्री में किया जाता है.

Bill Gates In anant ambani wedding

नंबर 3 : इवानका ट्रंप ,
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप भी अनंत अंबानी के इस प्री वेडिंग में शामिल हुई. बता दे डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के बड़े बिजनेसमैन भी है.

नंबर 4 : कतर के पीएम

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने वाले देशी और विदेशी क्रिकेटर्स
1.महेंद्र सिंह धौनी : भारत के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी भी इस शादी में शामिल हुए. बता दे धोनी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते है , और 5 बार ट्रॉफी जीता चुके है.

  1. डीजे ब्रावो : वेस्ट इंडीज के पूर्व ऑलराउंडर और आईपीएल में चेन्नई के तरफ से खेलने वाले ब्रावो अनंत और राधिका के इस प्री वेडिंग में पहुंचे थे.
  2. किरोन पोलार्ड : वेस्ट इंडीज के पूर्व कप्तान और मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले पोलार्ड भी इस शादी में शामिल हुए थे. बता दे पोलार्ड अपने फील्डिंग और लंबे लंबे छक्के मारने के लिए काफी मशहूर है.
  3. ट्रेंट बोल्ट : न्यूजीलैंड के माध्यम गति के तेज गेंदबाज और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले बोल्ट भी इस शादी में शामिल हुए थे. बता दे ट्रेंट बोल्ट ने अपने गेंदबाजी के क्रिकेट जगत में खूब नाम कमाया है.
  4. रोहित शर्मा : भारतीए क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की इस शादी में अपने पत्नी संग शामिल हुए थे.
  5. हार्दिक पांड्या : मुंबई इंडियंस के नए कप्तान और भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपने पत्नी साथ इस शादी में शिरकत किए थे.
  6. सचिन तेंदुलकर : क्रिकेट के भगवान और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कोच सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर , बेटे अर्जुन तेंदुलकर और बेटी सारा तेंदुलकर के साथ पहुंचे थे.
  7. सूर्यकुमार यादव : भारत के विस्फोटक बल्लेबाज और मुंबई इंडियंस के मिडिल ऑर्डर के स्टार बल्लेबाज सूर्या कुमार यादव अपने पत्नी साथ अनंत अंबानी की इस शादी में पहुंचे.
  8. ईशान किशन : भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन भी इस शादी में शामिल हुए.
  9. कृणाल पांड्या : हार्दिक पांड्या के बड़े भाई और भारत के ऑलराउंडर कृणाल पांड्या अपनी पत्नी पंखुरी शर्मा के साथ इस प्री वेडिंग में पहुंचे थे.
  10. टीम डेविड , राशिद खान , निकोलस पूरन सहित कई क्रिकेट हस्तियों ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की इस प्री वेडिंग में शामिल हुए.

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने वाले बिजनेस वर्ल्ड के हस्ती ,

  1. टाटा सांस के चेयरमैन एन चंद्रशेखर
  2. संजीव गोयनका ( आरपीएसजी ग्रुप )
  3. गोदरेज फैमिली
  4. गौतम अडानी फैमिली : दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में शामिल गौतम अडानी जी और उनका परिवार भी इस प्री वेडिंग में पहुंचे थे. बता दे अडानी कंपनी का कई तरह का बिजनेस शामिल है.
  5. बिरला फैमिली ( बिरला ग्रुप )
  6. आदर पूनावाला ( सीरम इंस्टीट्यूट )
  7. सुनील मित्तल ( भारती एंटरप्राइजेज )
  8. उदय कोटक ( कोटक महिंद्रा बैंक )
  9. रोशनी नादर ( एचसीएल टेक )
  10. रिशद प्रेमजी ( विप्रो के फाउंडर और भारत के सबसे बड़े दानवीर अजीज प्रेमजी के बेटे रिशद प्रेमजी भी इस प्री वेडिंग रिसेप्शन में शामिल हुए.
  11. निखिल कामत ( जेरोधा के फाउंडर )
  12. दिलीप शांघवी ( सन फार्मा )
  13. नंदन निलोकनी ( इनफोयस के सह संस्थापक)
  14. पवन मुंजाल ( हीरो मोटोकॉर्प )

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने वाले बॉलीवुड सितारे

  1. अमिताभ बच्चन और उनका परिवार : बॉलीवुड के महानायक और शहंशाह अमिताभ बच्चन जी अपनी पत्नी जया बच्चन , बेटे अभिषेक बच्चन , बहु ऐश्वरिया राय के साथ पहुंचे थे.
  2. रजनीकांत : साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत साहेब अपने परिवार के साथ इस शादी में पहुंचे थे.
  3. शाहरुख खान : बॉलीवुड में किंग खान के नाम से मशहूर अभिनेता शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी खान , बेटे आर्यन खान बेटी सुहाना खान के साथ पहुंचे थे.
  4. अमीर खान फैमिली
  5. सलमान खान
  6. अक्षय कुमार अपनी पत्नी के साथ ट्विंकल खन्ना
  7. अजय देवगन काजोल के साथ
  8. सैफ अली खान , करीना कपूर , तैमूर , सारा अली खान
  9. चंकी पांडेय अपने परिवार के साथ
  10. रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण के साथ
  11. रणवीर कपूर आलिया भट्ट के साथ
  12. विकी कौशल अपनी पत्नी कैटरीना कैफ के साथ
  13. आदित्य और रानी चोपड़ा
  14. करण जौहर
  15. अनिल कपूर अपने परिवार के साथ
  16. बोनी कपूर अपने परिवार के साथ
  17. वरुण धवन अपने पिता जी के साथ
  18. सिद्धार्थ मल्होत्रा कायरा आडवाणी के साथ
  19. श्रद्धा कपूर
  20. करिश्मा कपूर और तमाम बॉलीवुड की हस्तियां अनंत अंबानी के इस शादी में शामिल हुए.

Leave a Comment