अनंत अंबानी की शादी में स्टेज परफॉर्मेंस करने वाली रिहाना की बायोग्राफी जानिए , कैसे बनी दुनिया की सबसे मशहूर पॉप सिंगर और डांसर

रिहाना , जो मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के शादी में स्टेज परफॉर्मेंस की , जिसके बाद भारत में इन दिनों सुर्खियों में है। बता दे रेहाना दुनिया की सबसे लोकप्रिय पॉप सिंगर और डांसर है. इनके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स से ही आप अंदाजा लगा सकते है , यह कितना फेमस है. रेहाना के इंस्टाग्राम पर 152 मिलियन फॉलोअर्स है. बता दे पिछले दिनों गुजरात के जामनगर में भारत के मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी का प्री वेडिंग राधिका मर्चेंट के साथ हुआ , जिसमे दुनिया भर के बिजनेसमैन , बॉलिवुड ऐक्टर और। क्रिकेटर शामिल हुए थे. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा रेहाना का है , क्युकी रेहाना ने एक बार भारत को गरीब देश कहा था , और आज अंबानी जी ने भारत में बुलाकर नचवा दिया , इसलिए और चर्चा का विषय बना हुआ है। तो आइए रेहाना की जीवनी के बारे में जानते है।

रेहाना एक बार्बेडियन रिकार्डिंग कलाकार और मॉडल है। इनका जन्म 20 फरवरी 1988 को सेंट माइकल , बाराबडोस में हुआ था। कहा जाता है , की रिहाना जब 16 साल की थी , तब अपना पहला एल्बम निकाली थी , जो काफी हिट हुई थी। बता दे रिहाना उन पॉप सिंगर में है , जिनका नाम बिलबोर्ड 200 की टॉप 10 लिस्ट में है। इनकी लोकप्रियता सिर्फ अमेरिका में ही नहीं , पूरी दुनिया भर में है। ये पॉप , डांस और मॉडलिंग करती नजर आती है। बता दे रेहाना के नाम कई ग्रैमी रिकार्ड भी है।

Rihanna With Shahrukh Khan

रिहाना का बचपन और शिक्षा
रिहाना का बचपन अपने माता पिता के साथ ब्रिजटाउन की गलियों में कपड़े बेचते हुए गुजरा। उस समय उनके पिता जी शराब के काफी आदि हो चुके थे , और इनकी माता से हमेशा झगड़ा होते रहता था , जिस कारण इनके पढ़ाई पर काफी असर पड़ता था। रिहाना को अपने माता पिता के झगड़े के कारण हमेशा सिर दर्द बना रहता था , जिस कारण कई बार उनकी ब्रेन की समस्या से भी सामना करना पड़ा है।
14 साल की उम्र में रिहाना के माता और पिता के बीच तलाक हो गया , और उनके पिता ने दूसरी शादी रचा ली। रिहाना ने अपनी शुरुवाती पढ़ाई चार्ल्स F बारूम मेमोरियल प्राइमरी और कंबोरेमर स्कूल से की और आपको जानकर हैरानी होंगी , इनके क्लास मित्र आज इंटरनेशनल क्रिकेटर भी है , कार्लोस ब्रेथवेट और क्रिस जोर्डन इनके साथ के पढ़े हुए खिलाड़ी है। बाद में रिहाना ने ग्रेजुएशन के बीच में ही पढ़ाई छोड़ म्यूजिक को अपना दुनिया बना लिया।

रिहाना का म्यूजिक कैरियर
रिहाना का बचपन से ही म्यूजिक में काफी शौक था , और मात्र 7 साल की ही उम्र में अपने दो सहेली के साथ मिलकर एक म्यूजिक बैंड बनाया। बाद में 14 साल की उम्र में एक सिंगिंग कंटेस्टेंट के दौरान अमेरिकन रिकार्ड प्रोड्यूसर इवान रोजर्स की नजर रेहाना पर पड़ी और वही से रेहाना म्यूजिक इंडस्ट्री में लॉन्च हुई। यही से रिहाना की जिंदगी बदल गई और धीरे धीरे एक सुपरस्टार बन गई। एवान के साथ रिहाना ने ‘Pon de replay’ और द लास्ट टाइम’ नाम के दो गाने डेमो के तौर पर रिकॉर्ड किये.

इसके बाद रिहाना ने कई प्रोडूसरों के साथ भी डील की. 2005 में उनके द्वारा गाया गया डेमो सांग ‘पोन डे रीप्ले’ को उनके डेब्यू गाने के रूप में रिलीज़ किया गया. रिहाना का यह गाना वर्ल्डवाइड सुपरहिट साबित हुआ और 15 देशों में यह गाना टॉप 5 में रहा. US Billboard Hot 100 सांग्स चार्ट में यह गाना दूसरे नंबर पर रहा था. यह गाना US के क्लबों में भी काफ़ी ज्यादा सुपरहिट हुआ और बिलबोर्ड डांस क्लब सांग्स में नंबर 1 पर रहा.

रिहाना का कुल सम्पति
रिहाना की अब तक लगभग 250 मिलियन एल्बमस वर्ल्डवाइड बिक चुकी हैं , और वह ‘बेस्ट सेलिंग म्यूजिक आर्टिस्ट ऑफ़ ऑल टाइम’ हैं| रिहाना ने अब तक 9 ग्रेम्मी अवार्ड, 13 अमेरिकन म्यूजिक अवार्ड्स, 12 बिलबोर्ड म्यूजिक अवार्ड्स और 6 गिनिज वर्ल्ड रिकार्ड्स अपने नाम कर लिए हैं| 2012 और 2014 में वह फ़ोर्ब्स की सूची में हाईएस्ट पेड सेलिब्रिटीज़ की टॉप 10 में शामिल रही थी| साल 2019 में 600 मिलियन डॉलर की नेट वर्थ के साथ वह दुनिया की सबसे अमीर फीमेल सिंगर है |

Leave a Comment