भारत ही नहीं पूरी दुनिया के नंबर वन टेक यूट्यूबर भारत के गौरव चौधरी है , जिनका यूट्यूब पर टेक्निकल गुरुजी के नाम से चैनल है. बता दे टेक्निकल गुरुजी फिलहाल दुबई में रहते है , और लग्जरियस लाइफस्टाइल जीते है , जिसका ब्लॉग्स वीडियो अपने दूसरे चैनल गौरव चौधरी पर डालते है.
गौरव चौधरी का परिचय
टेक्निकल गुरुजी के नाम से मशहूर गौरव चौधरी का उपनाम गौरव है , और पेशे से ये एक यूट्यूबर , एंटरप्रेन्योर , नैनो साइंस रिसर्चर है। इनके यूट्यूब पर दो चैनल है , एक ” Technical Guruji ” के नाम से है , जिसपर टेक वीडियो डालते है. दूसरा गौरव चौधरी के नाम से यूट्यूब चैनल है , जिसपर ब्लॉग्स वीडियो पोस्ट करते है. गौरव चौधरी का जन्म 7 मई 1991 को राजस्थान में हुआ था।
गौरव चौधरी का शिक्षा
गौरव चौधरी की शुरुवाती शिक्षा केंद्रीय विद्यालय में हुई है , और कॉलेज की पढ़ाई बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस ( BITS ) से B.Tech computer science से किए है. बता दे गुरुजी को वीडियो बनाने में बहुत शौक था , इसलिए अपना कैरियर यूट्यूब को चुना और आज एक सक्सेसफुल यूट्यूबर है।
गौरव चौधरी कैसे बने यूट्यूबर
गौरव चौधरी ने अपना यूट्यूब कैरियर साल 2015 में शुरू किए और पहला चैनल ” Technical Guruji ” रखे , जिसपर टेक्निकल ज्ञान और नए प्रोडक्ट की अनबॉक्सिंग करते थे. फिर साल 2017 में गुरुजी ने अपना दूसरा चैनल बनाया – गौरव चौधरी के नाम से और इस चैनल पर वे अपने जीवन से रिलेटेड वीडियो डालने लगे. साल 2018 में गुरुजी को यूट्यूब के तरफ से सिल्वर प्ले बॉटम प्राप्त हुआ , और उनके चैनल technical guruji पर फिलहाल 23 million से अधिक सब्सक्राइबर्स है , वही दूसरे चैनल गौरव चौधरी पर 5 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स है. बता दे गुरुजी फिलहाल कई कंपनियों के साथ कोलाब्रेट कर चुके है , और अच्छा पैसा कमा चुके है.
गौरव चौधरी की कुल संपत्ति
टेक्निकल गुरुजी की कुल संपत्ति की बात करे तो भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर है , और इनकी कुल संपत्ति 360 करोड़ रुपए है. बता दे गुरुजी के पास BMW , Mercedez , Rolls Royce जैसे महंगे ब्रांड की गाड़ियां मौजूद है. वही इनके पास 65 लाख का iphone है। बता दे गुरुजी हर महीने यूट्यूब से 40 से 50 लाख रुपए तक कमा लेते हैं , वही स्पॉन्सर से 60 से 70 लाख तक कमाते है।
गौरव चौधरी का प्रारंभिक जीवन
टेक्निकल गुरुजी फिलहाल दुबई में रहते है , और यूट्यूब विडियो के साथ साथ दुबई पुलिस की सुरक्षा प्रणाली के साथ काम करते है , और दुबई में ही अपने परिवार संग रहते है। दुबई पुलिस की सिक्योरिटी देने में इनका अहम भूमिका है।
Technical Guruji से संबंधित कुछ सवाल
- Technical Guruji का असली नाम क्या है ? – गौरव चौधरी
- Technical Guruji यूट्यूब से महीने का कितना कमाते है ? – 40 से 50 लाख रुपए प्रत्येक महीना
- Technical guruji के youtube चैनल पर कितने सब्सक्राइबर्स है ? – 23 million
- गौरव चौधरी की उम्र कितनी है ? – 31 year
- Technical Guruji भारत के किस राज्य से आते है ? – राजस्थान
- Technical Guruji Youtube Channel Link : https://www.youtube.com/c/TechnicalGuruji