नंबर 1 : ऋषि सुनक ,
यूनाइटेड किंगडम के 57 वे प्रधानमंत्री ऋषि सुनक है , जो भारत के एक पंजाबी हिंदू परिवार से आते है. इनका जन्म साउथेम्प्टन में हुआ और ये इनफोयसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति के दामाद भी है.
नंबर 2 : सुंदर पिचाई ,
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई भारत के ही रहने वाले है , लेकिन फिलहाल अमेरिका नागरिकता ले लिए है. बता दे सुंदर पिचाई आईआईटी खड़गपुर से पढ़े है , और अल्फाबेट और गूगल के सीईओ है. इनका जन्म तमिलनाडु के मदुरै में हुआ है , और इनका नेटवर्थ 5400 करोड़ रुपए है.
नंबर 3 : सत्यम नाडेला ,
माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्यम नाडेला है , और इनका जन्म हैदराबाद में हुआ है. बता दे सत्यम नाडेला आईआईटी एग्जाम क्लियर नही कर पाए थे , लेकिन मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से स्नातक किए है.
नंबर 4 : कमला हैरिस ,
भारतीए मूल की अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस है , जिनकी मां भारतीय थी , और पिता जी जमैका के थे. साठ वर्षीय कमला हैरिस भारतीय मूल की अमेरिकी उपराष्ट्रपति नामित होने वाली पहली महिला है.
नंबर 5 : शांतनु नारायण ,
Adobe के सीईओ शांतनु नारायण जी भारतीय है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने राष्ट्रपति के प्रबंधन सलाहकार बोर्ड ने नियुक्त किया था. साल 2019 में शांतनु नारायण को प्रतिष्ठित पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.