भारत के सबसे अनलकी क्रिकेटर , जो रनों का अंबार लगाने के बाद भी , टीम इंडिया में नही मिले मौके

नंबर 1 : अमोल मजूमदार ,
मुंबई के पूर्व बल्लेबाज अमोल मजूमदार को दुनिया का सबसे अनलकी क्रिकेटर कहा जाए तो गलत नहीं होगा , क्योंकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट के डेब्यू में अमोल ने 260 रनों की पारी खेली थी , और उस समय यह वर्ल्ड रिकॉर्ड था. बता दे अमोल मजूमदार ने 171 मैचों के फर्स्ट क्लास करियर में उनके बल्ले से 11 हजार से अधिक रन निकले. इसमें 30 शतक और 60 फिफ्टी थी. टीम इंडिया के मध्यक्रम में सचिन , गांगुली , द्रविड़ और लक्ष्मण जैसे बल्लेबाज होने की वजह से उन्हें कभी भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिला. हालांकि बाद में इंडिया के खेले और सन्यास ले लिए.

नंबर 2 : करुण नायर ,
भारत के लिए टेस्ट मैच में तेहरा शतक लगाकर अपना प्रतिभा को लोहा मनवाने वाले करुण नायर करप्शन का शिकार हो गए. बता दे नायर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कर्नाटक से खेलते हुए हजारों रन बनाए है , लेकिन टीम इंडिया में उन्हें ज्यादा मौका नही मिला.

नंबर 3 : संजू सैमसन ,
भारत के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन एक बहुत ही टैलेंटेड खिलाड़ी है , लेकिन भारत के लिए आज तक टेस्ट मैच नहीं खेल पाए है. वनडे में सैमसन का अच्छा प्रदर्शन होने के बावजूद मौके नही मिलते. फिलहाल संजू सैमसन आईपीएल में राजस्थान रॉयल टीम के कप्तान है , और केरला के तरफ से खेलते है.

नंबर 4 : उन्मुक्त चंद ,
भारत को अपने कप्तानी में अंडर 19 विश्व कप जिताने वाले खिलाड़ी उन्मुक्त चंद दिल्ली से रणजी ट्रॉफी मैच खेलकर बहुत रन बनाए है. बता दें उन्मुक्त चंद आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं , लेकिन लगातार अच्छा प्रदर्शन के बाद मौके नही मिलने के कारण अब अमेरिका से क्रिकेट खेल रहे है.

नंबर 5 : यशपाल सिंह ,
सेना के लिए खेलने वाले यशपाल सिंह भी अनलकी भारतीय खिलाड़ियों में शामिल है. 134 मैचों के फर्स्ट क्लास करियर में यशपाल सिंह ने 50 की औसत से 9777 रन बनाए है. इसमें 24 शतक भी शामिल है. लिस्ट ए में उनके बल्ले से 49 की औसत से 5012 रन निकले है , इसके अलावा उनके नाम फर्स्ट क्लास में 74 और लिस्ट ए में 49 विकेट हैं , फिर भी कभी भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिला।

नंबर 6 : वसीम जाफर ,
मुंबई से खेलने वाले वसीम जाफर भारत के लिए मैच तो खेले , लेकिन ज्यादा मौके नही मिल सके. बता दे वसीम जाफर ने लिस्ट ए और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दस हजार से अधिक रन बनाए है , लेकिन अमूल मजमुदार जैसे ये भी अनलकी खिलाड़ी रहे , और ज्यादा मौके नही मिले. फिलहाल वसीम जाफर बांग्लादेश क्रिकेट टीम के हेड कोच है.

IPL 2024 all team players List : https://socialfactx.com/ipl-2024-all-team-players-and-coach-list-आईपीएल-2024-में-सभी-टीमो/

Leave a Comment