भारत के सबसे अमीर फिल्म डायरेक्टर | Richest Film Director of INDIA | Bollywood Films

नंबर 1 : करण जौहर ,
बॉलीवुड के सबसे अमीर डायरेक्टर करण जौहर है. बता दे करण जौहर धर्म प्रोडक्शन के हेड है , और इनकी कुल संपत्ति 1650 करोड़ रुपए है. धर्म प्रोडक्शन बॉलीवुड में कई शानदार और हिट फिल्में दे चुका है , जिसमे राजी , शेरशाह जैसे हिट फिल्म शामिल है. करण जौहर कॉफी विद करण नाम का एक शो भी चलाते है. प्रति वर्ष करण जौहर 100 करोड़ से अधिक कमा लेते है.

Karan Johar

नंबर 2 : राजकुमार हिरानी ,
बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्म बनाने वाले राजकुमार हिरानी दूसरे सबसे अमीर डायरेक्टर है. बता दे राजकुमार हिरानी प्रोडक्शन से 3 इडियट्स , PK , मुन्ना भाई एमबीबीएस आदि जैसे ब्लॉकबस्टर फिल्म बना चुके है. इनकी कुल संपत्ति 1105 करोड़ रुपए है.

Raj Kumar Hirani

नंबर 3 : संजय लीला भंसाली ,
गंगुबाई , राम लीला , बाजीराव मस्तानी जैसे ब्लॉकबस्टर फिल्मों के डायरेक्शन करने वाले संजय लीला भंसाली भारत के तीसरे सबसे अमीर डायरेक्टर है. बता दे संजय लीला भंसाली की कुल संपत्ति 940 करोड़ रुपए है. भंसाली प्रोडक्शन से बनने वाली ज्यादातर फिल्मे हिट होती है.

Sanjay Leela Bhansali

नंबर 4 : अनुराग कश्यप ,
बॉलीवुड में अपने डायरेक्शन से एक से बढ़कर एक फिल्म देने वाले अनुराग कश्यप जी भारत के चौथे सबसे अमीर डायरेक्टर है. बता दे अनुराग कश्यप की कुल संपत्ति 720 करोड़ रुपए है , और गैंग्स ऑफ वासेपुर , उड़ान जैसे हिट फिल्में का डायरेक्शन कर चुके है.

Anurag Kasyap

नंबर 5 : रोहित शेट्टी ,
सिम्बा और सूर्यवंशी जैसी फिल्मों के साथ सिंघम का अनुसरण करके हमें अपने पुलिस जगत से परिचित कराने वाले डायरेक्टर रोहित शेट्टी भारत के पांचवे सबसे अमीर डायरेक्टर है. बता दे रोहित शेट्टी की कुल संपत्ति 280 करोड़ रुपए है , वही हर साल 36 करोड़ रुपए तक कमा लेते है.

Rohit Shetty

Leave a Comment