नंबर 1 : उन्मुक्त चंद ,
भारत को साल 2012 में अंडर 19 विश्व कप विजेता बनाने वाले कप्तान उन्मुक्त चंद फिलहाल अमेरिका के लिए क्रिकेट खेलते है. बता दे उन्मुक्त चंद आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए भी खेल चुके हैं , और दिल्ली से रणजी ट्रॉफी की कप्तानी भी कर चुके है. फिलहाल उन्मुक्त चंद 2024 टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप की तैयारी कर रहे है.
नंबर 2 : केशव महाराज ,
साउथ अफ्रीका के लिए कप्तानी कर चुके लेफ्ट आर्म स्पिनर केशव महाराज भारतीय मूल के खिलाड़ी है. बता दे इनके पिता जी अठमनद महाराज पूर्व रणजी खिलाड़ी रह चुके है. केशव महाराज हिंदू धर्म से जुड़े हुए खिलाड़ी है , और हमेशा उन्हें मैदान पर शांत देखा जाता है.
नंबर 3 : रचिन रवींद्रन ,
न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज रचीन रवींद्रन भारत के मूल निवासी हैं. बता दे इनके पिता जी और माता जी बेंगलुरु के रहने वाले है , और इनके पिता जी बैंगलोर में क्लब क्रिकेट भी खेले है. रचिन रवींद्रन वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड के तरफ से खेलते हुए कई शतक जड़े थे , और न्यूजीलैंड के तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. रचिन रवींद्रन राइट आर्म स्पिनर और लेफ्ट हैंड बैट्समैन है.
नंबर 4 : एजाज पटेल ,
न्यूजीलैंड से खेलने वाले स्पिनर एजाज पटेल भारतीय मूल के खिलाड़ी है. मुंबई टेस्ट में भारत के खिलाफ एक ही मैच में 10 विकेट लेकर विश्व रिकार्ड बनाने वाले एजाज पटेल का जन्म मुंबई में हुआ है. एजाज पटेल रातों रात उस टेस्ट मैच के बाद स्टार बन गए थे.
नंबर 5 : विक्रमजीत सिंह ,
नीदरलैंड्स के तरफ से खेलने वाले विक्रमजीत सिंह भारतीय मूल के खिलाड़ी है. बता दे बाएं हाथ के इस बल्लेबाज का जन्म पंजाब के जालंधर में हुआ है , और आठ साल की उम्र में ये नीदरलैंड चले गए और अब वही से क्रिकेट खेलते है