भारतीय क्रिकेटर जिनकी पत्नि है , बॉलीवुड अभिनेत्री | Cricketer whose wife is Bollywood actress

नंबर 1 : विराट कोहली ,
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा एक बॉलीवुड की शानदार अभिनेत्री है. बता दे अनुष्का शर्मा बॉलीवुड में कई हिट फिल्में कर चुकी है , जिसमे पीके , बजरंगी भाई जान जैसे ब्लॉकबस्टर फिल्में शामिल है. साल 2017 में विराट और अनुष्का ने इटली में शादी की और इनकी एक लड़की भी है. फिलहाल विराट कोहली आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी कर रहे है.

Virat kohli weds anuska sharma

नंबर 2 : हरभजन सिंह ,
भारतीए क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह भी बॉलीवुड अभिनेत्री गीता बसरा से शादी किए है. बता दे गीता बसरा बॉलीवुड में कई फिल्म में कार्य कर चुकी है , वही हरभजन सिंह भारत को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 में जीतने में अहम भूमिका निभा चुके है.

Harbhajan singh weds geeta basra

नंबर 3 : युवराज सिंह ,
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भी बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल कीच से शादी की है. बता दे हेजल से शादी करने से पहले युवराज की दीपिका पादुकोण और किम शर्मा के साथ अफेयर को लेकर चर्चा रही थी , लेकिन बाद में युवराज ने हेजल कीच के साथ शादी की. युवराज सिंह भारत को टी20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप जीता चुके है.

Yuvraj singh weds Hezal keech

नंबर 4 : मंसूर अली खान पटौदी ,
भारत के पूर्व बल्लेबाज और पटौदी खानदान के मालिक मंसूर अली खान पटौदी पहले भारतीय क्रिकेटर थे , जो बॉलीवुड अभिनेत्री से शादी किए थे. बता दे बॉलीवुड अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान पटौदी ने 1968 में शादी किए थे.

Mansoor Ali Khan pataudi weds Sharmila Tagore

नंबर 5 : मोहम्मद अजरूद्दीन ,
भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजरूद्दीन की लव स्टोरी बॉलीवुड अभिनेत्री संगीता बिजलानी से हुआ और बाद में दोनो ने शादी भी कर ली. बता दे साल 1996 में अरुद्दीन और संगीता ने शादी रचाई , लेकिन चौदह वर्ष के बाद साल 2010 में दोनो ने तलाक ले लिया. संगीता बिजलानी बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दे चुकी है.

Mohammad Azruddin weds Sangeeta Bijlani

Leave a Comment