अनंत अंबानी का जीवन परिचय , BioGraphy of Anant Ambani

भारत के सबसे अमीर व्यक्ति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी हाल ही में राधिका मर्चेंट से हुई , जिसके बाद लोगो के मन में मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के बारे में जानने की बड़ी इच्छा है , तो आइए आज के इस ब्लॉग्स में अनंत अंबानी की जीवनी के बारे में जानते है।

अनंत अंबानी का पूरा नाम अनंत मुकेश अंबानी है , और इनका उपनाम अनंत है। इनके पिता जी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी जी है , और माता जी नीता अंबानी एक बिजनेस मैन है। बता दे अनंत की लंबाई 5 फीट 8 इंच है , और इनका वजन 108 किलो ग्राम है। इनका जन्म 10 अप्रैल 1995 को मुंबई में हुआ। इनकी राशि मेष है , और ये हिंदू धर्म का पालन करते है। अनंत अंबानी श्री राम जी के बहुत बड़े भक्त है।

अनंत अंबानी का परिवार
अनंत अंबानी के पिता जी मुकेश अंबानी जी है , जो रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक है , वही माता जी नीता अंबानी रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष है। इनके बड़े भाई आकाश अंबानी जी है , और इनकी एक बहन है , ईशा अंबानी – जो जियो की चेयरमैन है।

Anant Ambani with Family

अनंत अंबानी की शिक्षा
अनंत अंबानी की शिक्षा की बात करे तो शुरुवाती पढ़ाई धीरूभाई अम्बानी इंटरनेशनल स्कूल , मुंबई में हुआ और आगे की पढ़ाई संयुक्त राज्य अमरीका के ब्राउन विश्वविद्यालय में हुई। इनकी शैक्षिक योग्यता का पता नही है , लेकिन ग्रेजुएशन किए हुए है।

अनंत अंबानी की शादी
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी हाल ही में गुजरात के जामनगर में संपन हुआ , जिसमे देश विदेश के हजारों सेलिब्रेटी पहुंचे थे। मशहूर पॉप सिंगर रिहाना ने परफॉर्मेंस किया। बिल गेट्स , मार्क जुकरबर्ग , इवाना ट्रंप जैसे बड़े बिजनेसमैन अनंत के इस प्री वेडिंग में शामिल हुए थे। अनंत अंबानी के पत्नी का नाम राधिका मर्चेंट है , जो पेशे से एक बिजनेसमैन है।

Mark Zuckerberg with Anant ambani and Radhika mERCHANT

अनंत अंबानी की संपत्ति
अनंत अंबानी की संपत्ति की बात करे तो करीब 40 बिलियन डॉलर है , जो भारतीय रूपए में 2,60,622 करोड़ रुपए हुआ , लेकिन ये संपति उनके पिता मुकेश अंबानी जी के आधार पर है।

अनंत अंबानी का पसंदीदा
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत का पसंदीदा खाना गुजराती खाना है , वही इनका फेवरेट एक्टर शाहरुख खान है। बता दे इनका शौक वीडियो गेम खेलना , पढ़ना और जॉगिंग करना है।

Leave a Comment